Eros Times:पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं अपने हाथों से पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को भोजन कराया गया।
अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, समन्वय व एकता की भावना एवं मनोबल को बढ़ावा देना है इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी मीडिया बंधुओं को भी किया गया आमंत्रित, सभी ने इस आयोजन की सराहना की।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व उनके परिवारीजन भी रहे उपस्थित।
पुलिस परम्परा के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति दिनांक 26.03.2022 पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर परिसर में बड़ा भोज का आयोजन किया गया। पुलिस बल में आपसी सौहार्द, समन्वय व एकता की भावना एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से समस्त पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए पुलिस लाइंस में बड़े खाने का आयोजन किया गया।*
*पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच की दूरियां मिटाते हुए आपसी मेल मिलाप का संदेश दिया।
*बड़े भोज के दौरान सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का उत्साह दर्शनीय था।