गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों को आईटी सेक्टर में दक्ष बनाये जाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है। आज इसी कड़ी में जनपद स्तरीय अधिकारियों को बैंकिंग में दक्ष करने एवं उन्हें किसी भी प्रकार की धोखा-धड़ी से बचाने के लिये कलेक्टेªट के सभागार में एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को कम्प्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से धोखा-धड़ी के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की वीडियो दिखायी गयी और बीच बीच में उन्हें इसके बचाव के उपाय भी बताये गये।
एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि उन्हें चैक किस प्रकार से जारी किये जाने चाहिये और किसी प्रकार की धोखा-धड़ी से बचने के लिये क्या क्या सर्तकता बरतनी चाहिये इस सम्बन्ध में बिन्दुबार जानकारी दी गयी। ई-बैंकिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों के द्वारा क्या किया जाये इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर के द्वारा अधिकारियों के द्वारा उठाये गये प्रश्नों के भी जबाब दिये गये और उन्हें किस प्रकार बैंकिंग में क्या सावधानी बरतनी चाहिये उसके बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यबाद दिया और उनसे आगे भी इसी प्रकार के सहयोग करने की अपेक्षा भी की गयी। डीएम ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्हें आईटी सेक्टर की जो जानकारी विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है सभी अधिकारी गण अपने कार्य में उसका भरपूर प्रयोग करते हुये सरकार के कार्यो में गतिशीलता लाने का कार्य करें।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त घनश्याम सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, जेवर राजपाल सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अनुराग भार्गव, अन्य समस्त जिला स्तर के अधिकारी गण एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों में के के श्रीवास्तव, अजय कायस्थ, विनीता वासू, गौरव दुग्गल तथा राजीव तनेजा के द्वारा अधिकारियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया।