दिल्ली स्थित मुखमेलपुर गांव मे आवारा कुत्तो से लोग बेहद परेशान है | आये दिन आवारा कुत्ते लोगो को परेशान करते है बीते ४ जून को भी एक आवारा कुत्तो ने ५ साल की लड़की को काट लिया और उसे लहूलुहान कर दिया |
मिली जानकारी के अनुसार मुखमेलपुर गांव के संतोष की बेटी अंशु घर के बाहर खेलने गयी तभी एक आवारा कुत्ते ने अंशु बुरी को तरह काट कर जख्मी कर दिया जिससे उसे आनन फानन मे राजा हरिश्चंद्र अस्पताल मे भर्ती कराया मगर उसकी हालत मे सुधार नहीं हुआ | उसके बाद उसे रोहिणी स्थित अम्बेडकर अस्पताल मे रेफर कर दिया जहॉ उसे आई सी यू मे भर्ती किया गया | लड़की की हालत स्थिर बनी हुई है | एम सी डी की लापरवाही से आये दिन इस तरह से आवारा कुत्तो व मवेशियों के कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड रहा है | मगर एम0 सी0 डी0 द्वारा इन आवारा कुत्तो व मवेशियों को पकड़ने का कोई इंतेजाम नहीं किया जाता जिससे लोगो को भरी जान माल का नुकशान उठाना पड रहा है | जहां दिल्ली मे बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार मे आम आदमी की सबसे ज्यादा हालत खराब, मगर इस ओर न तो एम0 सी0 डी0 और न ही आप सरकार कोई कदम उठा रही जिससे भविष्ये मे होने वाली परेशानी से बचा जा सके |