नई दिल्ली/EROS TIMES: विराट कोहली की टीम इंडिया न्यूजीलैंड से एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद मेहमान टीम के खिलाफ बुधवार को यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले पहले ट्वंटी- 20 अंतराष्ट्रीय मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को विजयी विदाई देने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली के नेहरा ने हाल ही घोषणा की थी कि एक नवम्बर को दिल्ली में होने वाला यह मैच उनका आखिरी मैच होगा और इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नेहरा की इस घोषणा के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने विश्व की नंबर एक ट्वंटी -20 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज के लिए नेहरा को टीम में शामिल कर लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा को पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया है और उनके अंतिम एकादश में खेलनी का फैसला कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन पर छोड़ दिया गया है।
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एम एस के प्रसाद ने टीम की घोषणा करने के बाद स्पष्ट किया था कि नेहरा ने बोर्ड से विदाई मैच के लिए नहीं कहा था और वह अंतिम एकादश में खेलते हैं या नहीं इसका फैसला टीम प्रबंधन करेगा। नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी 20 टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। 38 वर्षीय नेहरा का पहले मैच के टीम में शामिल किया जाना काम से काम इस बात का संकेत तो देता है कि जीवट के धनी इस तेज गेंदबाज को मैदान से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विदाई देने का अभूतपूर्व मौका मिल पायेगा। नेहरा के लिए इससे बड़ी बात और क्या होगी कि यदि उन्हें ऐसा मौका मिलता है तो यह उनका घरेलू मैदान होगा और उनके सामने अपने दिल्ली के दर्शक होंगे।