श्रीनगर इरोस टाइम्स: आपको यह जानकर बेहद ही आश्चर्य होगा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले श्रीनगर एयरपोर्ट पर सोमवार को सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब सुरक्षाकर्मियों ने सेना के एक जवान को दो जिंदा बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन बमों को लेकर वह नई दिल्ली जाने वाले एक विमान में सवार होने वाला था।
आपको बता दे कि बीते दो माह में यह ऐसा दूसरा अवसर है, जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर किसी सैन्यकर्मी को अपने सामान में हथियार या विस्फोटक ले जाते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले 20 फरवरी को श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों ने 47 आरआर के जवान पीके गौड़ा को एके-47 और एसएलआर के 15 कारतूसों समेत पकड़ा था।
हालांकि सोमवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पर पकड़े गए जवान की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन यह जवान उड़ी सेक्टर में एलओसी पर तैनात सेना की 17 जैक लाई इंनफैंट्री मे तैनात था। उसका बेल्ट नंबर-13768297 है। वह पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के निकट बोसोली गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने दावा किया है कि स्कैनिंग के दौरान उसके बैग से जो दो ग्रेनेड मिले हैं, वह उसके एक अधिकारी के हैं और उसने यह दोनों ग्रेनेड दिल्ली मे किसी व्यक्ति विशेष को सौंपने थे। फिलहाल उससे श्रीनगर एयरपोर्ट के साथ सटे हुमहामा पुलिस स्टेशन में पूछताछ जारी है।