गांधीधाम। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस के लिए विकास मजाक की चीज है जबकि यह उनकी पार्टी के मिजाज में है जिसके चलते पार्टी गुजरात में एक बार फिर तीन चौथाई के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए यह भी कहा कि वह गुजरात में रोजगार और अन्य चीजों के बारे में वास्तविक के बजाय NGO के आंकडे पेश कर झूठ फैला रहे हैं।
यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुत से सरकार बनायेगी। तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। 1990 से 2017 तक हर चुनाव में पार्टी जीती है और इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है। उन्होंने गुजरात में भाजपा के शासन में विकास तथा इससे पहले कांग्रेस के समय के आंकडो की विस्तृत फेहरिस्त पेश करते हुए कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी का विकास नहीं कर पाने वाले श्री गांधी को गुजरात में विकास के बारे में सवाल पूछने का अधिकार नहीं है।
श्री शाह ने 2001 से 2014 तक गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल को विकास का स्वर्णकाल करार दिया। उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर गुजरात में जल आपूर्ति से जुडी नर्मदा परियोजना में अंडंगा डालने का भी आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा को कौरवों की सेना बताने वाले श्री गांधी पर पहले महाभारत का सही तरीके से अध्यन करने और गुजरात में युवाओं में बेरोजगारी के बारे में झूठे बयान नहीं देने की सलाह दी। उन्होंने दावा किया कि अकेले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गुजरात में 25 लाख लोगों ने लाभ उठाया है। श्री शाह ने आज यहां कच्छ, मोरबी और सुरेन्द्रनगर जिलों के भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक भी की थी।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…