EROS TIMES: दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ‘बिज ग्लैम अवार्ड्स 2023’ से किया सम्मानित
मुंबई। अंधेरी पूर्व स्थित होटल पेनिनसुला ग्रैंड में भव्य तरीके से ‘बिज ग्लैम अवार्ड्स 2023’ का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय एल. दुबे को अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ‘बिज ग्लैम अवार्ड्स 2023’ से सम्मानित किया। इस दौरान इरम फरीदी, एमएसजे की संस्थापिका मोनिका सोनी, मुंबई रफ्तार के संपादक शैलेष पटेल, इंटरनेशनल एंकर सिमरन आहूजा, मॉडल अभिनेत्री जेनिफर व पवन सिंह उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…