नॉएडा : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब (स.) की पुत्री हजरत फातिमा जहरा (स.अ) और उनकी पत्नी और मुसलमानों की पवित्र हस्तियों की शान में अभद्र भाषा के प्रयोग के खिलाफ आल इंडिया शिया फाउंडेशन के मीडिया पिरभरी गुलशन नकवी एवम सदस्यीय मुनाजिर हुसैन ने नॉएडा एसएसपी लव कुमार को पत्र देकर आज तक के एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की।
आल इंडिया शिया फाउंडेशन ने पत्र में लिखा कि समाचार चैनल के स्टूडियो में योजनाबद्ध तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है ताकि फसाद एवं नफरत फैलाने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल किया जा सके। देश में चुनावों का माहोल है, इसलिए मुसलमानों की भावनाएं भडका कर साम्प्रदायिक शक्तियों को सफल बनाने की साजिश रची जा रही है, इसलिए मुसलमान भी अपनी भावनाओं पर काबू रखें ताकि फसादी तत्व अपनी साजिशों में सफल न हों।
आल इंडिया शिया फाउंडेशन आज तक की चुप्पी की भी निंदा की है और मांग की है कि चैनल “आज तक” अपने एंकर के खिलाफ ठोस कदम उठाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे देश में विरोध प्रर्दशन किये जायेंगे।
आल इंडिया शिया फाउंडेशन ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी और पत्नी का अपमान करने के खिलाफ नॉएडा एसएसपी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
आल इंडिया शिया फाउंडेशन ने एसएसपी से कहा कि अगर मीडिया धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करेगी तो देश में अशांति और नफरत की स्थिति पैदा हो जाएगी यह रवैया खतरनाक है और देश के हित में नहीं है इसलिए आप त्वरित कार्यवाही करें।
भारत सरकार को चाहिए कि स्थिति में सुधार के लिए और व्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने तथा पवित्र हस्तियों की शान में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ चैनल “आज तक” के एंकर रोहित सरदाना पर सख़्त कार्यवाही की जाए।
कार्यवाही ना होने की सुरत में हम विरोध प्रर्दशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और भारत के सभी मुसलमान एकजुट होकर चैनल के खिलाफ प्रर्दशन करेंगे। आल इंडिया शिया फाउंडेशन सभी मुसलमानों से अपील करती है कि ऐसे फसादी तत्वों की साजिशों का शिकार ना हों और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और साम्प्रदायिक ताकतों की साजिशों को नाकाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस पत्र के साथ एसएसपी नॉएडा से और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की हैं।