नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व निगम की सरकार तथा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियां में रहने वाली 40 प्रतिशत आबादी के साथ सौतेला जैसा व्यवहार किया है, और उनको धोखा दिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने 4200 करोड़ रुपया खर्च करके दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में जितने भी विकास के कार्य किए थे उसके बाद इन कालोनियों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है। कांग्रेस की सरकारों ने दिल्ली की 895 अनाधिकृत कालोनियों को पास किया था, उसके पश्चात एक भी नई कालोनी को पास नहीं किया गया है।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों के सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मेलन के कन्वीनर श्री जगप्रवेश कुमार ने अनाधिकृत कालोनियों की मांगों को लेकर एक प्रस्ताव रखा इसको वहां के सभी प्रधानों व कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इसमें केन्द्र व निगम की भाजपा सरकार तथा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया न कराने व इन कालोनियों को नियमित न करने पर एक निदनीय प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया।
सम्मेलन में अनाधिकृत कालोनियों के हजारों प्रधानों सहित प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पीसी चाको, पूर्व सांसद श्री सज्जन कुमार, श्री रमेश कुमार, कन्वीनर श्री जगप्रवेश कुमार, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल व डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी, मुकेश शर्मा, विजय सिंह लोचव, सुरेन्द्र कुमार, अमरीश गौतम, मालाराम गंगवाल, वीर सिंह धीगान, टेक चाँद शर्मा, डा0 बिजेन्द्र सिंह, निगम में विपक्ष के नेता श्री मुकेश गोयल व वरयाम कौर, श्री ओम प्रकाश बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, चत्तर सिंह तस्वीर सोलंकी, आभा चौधरी, मुख्य रुप से मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 22 फरवरी 2017 को प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसमें आज के होने वाले कार्यक्रम की घोषणा की गई थी और यह बताया था कि किस प्रकार भाजपा व आम आदमी पार्टी की सरकारों ने अनाधिकृत कालोनियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के उपरोक्त संवाददाता सम्मेलन के अगले ही दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया व विकास मंत्री श्री सतेन्द्र जैन व भाजपा ने अनाधिकृत कालोनियों को लेकर बयानबाजी करनी शुरु कर दी। जबकि इससे पहले अनाधिकृत कालोनियां को लेकर उनके कान पर जूं तक नही रेंग रही थी।
श्री माकन ने कहा कि आप पार्टी की सरकार को सत्ता में आए 2 वर्ष हो गए है परंतु उन्होंने अनाधिकृत कालोनियों के विकास के लिए कुछ कार्य नही किया। श्री माकन ने कहा कि मैं आप पार्टी की दिल्ली सरकार को यह याद दिलाना चाहता हूॅ कि आप पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में यह वायदा किया गया था कि सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करके मालिकाना हक दिया जायेगा। परंतु उन्होंने एक भी कालोनी को पास नही किया। दूसरी ओर भाजपा इन कालोनियों में अपनी पैंठ बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा के ही श्री एच.डी.शौरी ने सर्वोच्च न्यायालय में कॉमन कॉज़ के द्वारा एक याचिका दायर की थी कि अनाधिकृत कालोनियों को न तो मूलभूत सुविधाऐं दी जाए और न ही पास किया जाये। दूसरी ओर भाजपा के ही मंत्री श्री जगमोहन ने यह कहा था कि अनाधिकृत कालोनियों में एक भी पैसा न लगाया जाये। श्री माकन ने कहा कि हम पूछना चाहते है कि यदि भाजपा अनाधिकृत कालोनियों की इतनी ही हितेषी बनती है तो भाजपा के किसी भी नेता ने एच.डी.शौरी और जगमोहन का विरोध क्यों नही किया था।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने विस्थापितों तथा गरीबों को बसाने का कार्य किया है, क्योंकि डी.डी.ए. दिल्ली में बाहर से आने वाले लोगों के कारण बढ़ती जनसंख्या को मकान पूर्ण रुप से मुहैया नही करा पाया इसलिए ये अनाधिकृत कालोनियां अस्तित्व में आई। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस ने पुनर्वास कालोनियों की स्थापना की तथा अनाधिकृत कालोनियों में विकास भी कांग्रेस के कार्यकाल में ही हो पाया। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले लोगों को फ्लैट या प्लाट दिये ताकि वे अपना जीवन व्यवस्थित रुप से जि सके।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी आने वाले निगम चुनाव से पहले अनाधिकृत कालोनियों तथा झुग्गी झौपड़ियों के लिए अलग से चुनाव घोषणा पत्र बनायेगी, जिसमें यह विस्तार से बताया जायेगा कि किस प्रकार अनाधिकृत कालोनियों तथा झुग्गी झौपड़ियों में मूलभूत सुविधाऐ देकर विकास किया जायेगा।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निगम में सत्ता में आने के 6 महीने के अंदर अनाधिकृत कालोनियों के ले-आउट प्लान को पास करवाया जायेगा। उन्हांने कहा कि सत्ता में आने के 2महीने के अंदर निगमों की आर्थिक स्थिति को सुधारकर वहां पर अनाधिकृत कालोनियों के लिए सफाई कर्मचारियों की अलग से भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम में सत्ता में आने के बाद अनाधिकृत कालोनियों के विकास के लिए अलग से कोष बनाऐगी ताकि इनका विकास पूर्णरुप से हो सके।
श्री माकन ने कहा कि हमें कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने हमेशा सीख दी है कि सिर्फ वे वायदे करो जो पूरे हो सकें। इसलिए हमारा नारा सत्यमेव जयते है। श्री माकन ने कहा कि हमने अनाधिकृत कालोनियों के लिए जो वायदे किये है वे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे।