Eros Times: नोएडा विकास प्राधिकरण के विरुद्ध सीलिंग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। मंच संचालन चैयरमेन धर्मपाल गोयल ने किया। सीलिंग के संदर्भ मे अपनी मांगों को लेकर जनता शेड्स इंटरप्रिन्योर वेलफ़ेयर सोसायटी एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में रविश दीक्षित, धर्मपाल गोयल, मुन्ना लाल गर्ग एवं राजीव गोयल मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतुमहेश्वरी से मिला ओर सेक्टर 9 की सीलिंग के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करी। व्यापारियों के पक्ष रखते हुए सुनील गुप्ता ने कार्यपालक महोदया से निवेदन किया कि सेक्टर 9 का विवाद काफी लंबे समय से प्रदेश सरकार एवं प्राधिकरण के समक्ष लंबित है इसके निस्तारण होने तक कोई भी कार्यवाही व्यापारियों के विरूद्ध ना की जाये। उन्होंने कार्यपालक अधिकारी से निवेदन किया इस जटिल समस्या के समाधान हेतु आप एक वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी होने के नाते कोई ऐसा रास्ता निकालें जिसमे कानून का भी पालन हो तथा व्यापारी एवं उसका कारोबार भी ना उजड़े इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने सुझाव दिया कि नोएडा ऑथिरिटी के पास वाणिजियक गतिविधि के लिए पर्याप्त भूखंड एवं निर्मित दुकाने उपलब्ध हैं उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष को सुझाव दिया अगर व्यापारी इन भूखंडों का उपयोग करना चाहते हैं तो वह एक वाणिजियक भूखंड/ निर्मित भूखंड योजना प्राधिकरण के नियमों तहत ला सकती हैं। इस योजना के हेतु उन्होंने व्यापारियों के सुझाव मांगे इस पर बोलते हुये सुनील गुप्ता ने इस योजना का स्वागत किया एवं कहा वह इस योजना को व्यापारियों के सम्मुख रखेंगे एवं एक विस्तृत योजना बनाकर प्राधिकरण के सम्मुख रखेंगे। उन्होंने ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी से निवेदन किया जब तक यह योजना अमल में लाई जाए तब तक प्राधिकरण सीलिंग एवं आगामी नोटिस व्यापारियों का ना भिजवाए इस पर मुख्यकार्यपालक अधिकारी के सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर जिस सम्पति पर सीलिंग की प्रक्रिया चल रही थी उसे 15 अप्रेल तक का समय दिया जिससे इस समय सीमा के दौरान उस व्यापारी को निर्देश दिये गये कि वह आपत्तिजनक गतिविधियों को दूर करते हुए प्राधिकरण के नियमानुसार इस संपत्ति को पुनः बहाल करवा सकते हैं । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतुमहेश्वरी को धन्यवाद दिया एवं धरना स्थल पर बैठे सभी व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी । स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतुमहेश्वरी, प्रदेश के नवनियुक्त औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) को धन्यवाद दिया । व्यापार मंडल के एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने धरना स्थल पर धरने की समाप्ति की घोषणा की एवं समस्त व्यापारियों से आग्रह किया कि वह प्राधिकरण द्वारा सुझाये गये समाधानों पर गहन चिंतन करें। तत्पश्चात वरिष्ठ व्यापारी नेता धर्मपाल गोयल, जनता शेड्स अध्यक्ष रवीश दीक्षित, मसचिव सतनारायण गोयल, महामन्त्री सुधीर पोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सभी संबंधित राजनेताओं, अधिकरियों एवं समस्त व्यापारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नरेश बंसल, गोविंद अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, राधाकृष्ण गर्ग,वेदप्रकाश गोयल, जय प्रकाश गर्ग, मुन्ना गर्ग, सुनील अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राधा किशन गर्ग, विनय गुलाटी, अनुराग सूद, गौरव गोयल, मनोज कौशिक, पवन खुराना, चन्द्रप्रकाश गौड़, मुकेश गर्ग, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र शर्मा, अमित कथूरिया, अशोक गुप्ता , हाजी सलाउद्दीन सैफी, बाबूदिन सैफी,खालिद , शहरोज , युनूस सैफी,राजीव गोयल, राहुल भाटिया, सुभाष चोपड़ा, शकील अहमद, सुनीता, मंजू शर्मा,पूजा अवाना, इंदु जी, सहित सेकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…