गौतम बुद्ध नगर: निर्वाचन कार्यों में अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीनता बरतने वाले एवं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन द्वारा कर दी गई है। गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में चल रहे तीन दिवसीय मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान जो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं उनका चिन्हांकन करते हुए जिला प्रशासन की ओर से उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है और साथ ही विभागीय कार्यवाही के तहत अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कुमार विनीत के द्वारा दी गई है । उन्होंने बताया कि प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…