
एसीटी फाइबरनेट ने 4 नये एंटरटेनमेन्ट प्लान्स लॉन्च किये हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 300+टीवी चैनल, सोनीलिव, यप्पटीवी शामिल हैं
सभी सेवाओं को शामिल करने वाले ब्रॉडबैण्ड प्लान्स की चाहत रखने वाले ग्राहक अब असीमित मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं
एसीटी फाइबरनेट के नये प्लान्स में एडवांस्ड वाई-फाई6 मेश राउटर्स हैं, जो ज्यादा तेज स्पीड और कई उपकरणों को लगातार सपोर्ट देते हैं
Eros Times: नई दिल्ली, भारत में फाइबर ब्रॉडबैण्ड सेवा प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक, एसीटी फाइबरनेट अपने शानदार प्लान्स की रेंज लॉन्च कर दिल्ली में डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिये तैयार है। इनमें डिलैक्ट वेलकम प्लस, डिलैक्ट ग्रैण्ड, डिलैक्ट वेलकम स्ट्रीम और एसीटी प्लेटिनम प्रोमो शामिल हैं। इन प्लान्स को दिल्ली में मनोरंजन एवं कनेक्टिविटी को ज्यादा बेहतर बनाने के लिये सावधानी से तैयार किया गया है और यह बिना किसी अतिरिक्त खर्च के लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स तथा लाइव टीवी चैनलों को आसानी से शामिल करते हैं। कंपनी किफायती दाम पर हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेन्ट बंडल्स और अनलिमिटेड डेटा पैक्स प्रदान करने पर जोर दे रही है।
एडवांस्ड कनेक्टिविटी और बेमिसाल मनोरंजन पाने की चाह रखने वाले ग्राहकों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये एसीटी फाइबरनेट ने चार लुभावने कॉम्बो प्लान्स पेश किये हैं। इसके जरिये ग्राहक नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+ हॉटस्टार, आदि जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स तक बिना अतिरिक्त खर्च के पहुँच के अलावा, कंटेन्ट के निजीकृत रिकमेंडेशन्स और 300+ लाइव टीवी चैनलों के एक विविधता वाले लाइनअप का मजा भी ले सकते हैं। यह प्लान विभिन्न स्पीड्स और फायदों की पेशकश करता है और बेहतर ऑनलाइन अनुभव सुनिश्चित करता है। डिलैक्ट वेलकम प्लस 649 रूपये, दिल्ली सिग्नेचर 999 रूपये और डिलैक्ट वेलकम स्ट्रीम 699 रूपये का है। ये प्लान्स मनोरंजन का एक बड़ा पैकेज देते हैं और एसीटी फाइबरनेट को उन लोगों के लिये भरोसमंद बनाते हैं, जिन्हें सबको शामिल करने वाला आधुनिक ऑनलाइन अनुभव चाहिये।
नये प्लांस में 1499 रूपये का डिलैक्ट ग्रैण्ड और 1049 रूपये का एसीटी प्लेटिनम प्रोमो शामिल हैं, जिनके साथ एडवांस्ड वाई-फाई6 मेश राउटर्स आते हैं, जो ज्यादा तेज स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हैं। उल्लेखनीय है कि इन राउटर्स को कई कनेक्टेड उपकरणों को सपोर्ट करने में उत्कृष्टता हासिल है, जिससे घर के भीतर वाई-फाई का शानदार ऑनलाइन अनुभव मिलता है। डिलैक्ट ग्रैण्ड के साथ नेक्स्ट-जनरेशन का वाई-फाई मेश राउटर की पेशकश की गई है, जबकि एसीटी प्लेटिनम प्रोमो का राउटर वाई-फाई6 टेक्नोलॉजी से पावर्ड है। इनके माध्यम से हम अपने ग्राहकों को वाई-फाई का आधुनिक एवं ज्यादा भरोसेमंद अनुभव देना चाहते हैं।
एसीटी फाइबरनेट के सीएमओ रवि कार्तिक ने कहा, ‘’ग्राहकों ने एसीटी फाइबरनेट को दिल्ली में स्ट्रीमिंग और इन-होम वाई-फाई अनुभव के लिये सर्वश्रेष्ठ ब्रॉडबैण्ड की रैंकिंग दी है। इसके आधार पर हम दिल्ली में ग्राहकों को असाधारण दामों पर वाईफाई6/ मेश राउटर्स वाले ओटीटी बंडल प्लान्स और एडवांस्ड वाईफाई प्लान्स को लॉन्च कर अपने प्रस्ताव को ज्यादा मजबूत कर रहे हैं। इन पेशकशों और सेवा में उत्कृष्टता के लिये लगातार निवेश के माध्यम से एसीटी फाइबरनेट दिल्ली के ब्रॉडबैण्ड बाजार में खुद को एक पसंदीदा विकल्प के तौर पर मजबूत स्थिति में रखना चाहता है।‘’
नये लॉन्च हुए एसीटी फाइबरनेट प्लान्स का विवरण इस प्रकार है, जोकि 16 नवंबर, 2023 से लागू रहेगा