![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/12/8605ae6c-d903-49f2-a08e-2b70f5de04c1.jpg)
Eros Times: सामुदायिक रेडियो 90.8 FM और शारदा स्कूल ऑफ़ मीडिया फ़िल्म एंड टेलीविज़न, एनीमेशन के टीचर्स और स्टाफ ने क्रिसमस पे समुदाय के बच्चो के चेहरे पे ख़ुशी लाने के लिए एक ख़ास पहल की। सबने “ख़ुशियों के पैकेट “ डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जहां हर किसी ने अपनी ख़ुशी से बच्चो के लिये चॉकलेट, टॉफ़ी, केक, बिस्किट्स आदि इक्कठा किए और इसमें पूरा साथ दिया कर्तव्य एनजीओ ने।
![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/12/a48aee23-f88e-42bc-9484-a9e201390203-1024x768.jpg)
कर्तव्य एनजीओ से बच्चे स्टूडियो आए और सबने स्टूडियो में समुदाय के वंचित बच्चो के चेहरे पे ख़ुशी लेन के लिए खूब मस्ती की, जहां बच्चो में नाच गा के और बड़ो ने उनके साथ अपना बचपन याद किया। इसके बाद सभी लोगो नॉलेज पार्क ३ ग्रेटर नोएडा के समुदाय में गये जहां सभी लोगो को उपहार बाँटे गए और क्रिसमस की ख़ुशी बच्चो के चेहरों पे देख सभी खुश हुए।