EROS TIMES : सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार का विलेन वाला लुक दिखाया गया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के लंबे-लंबे दांत, सफेद बाल, कटीले भौंहें और आंखों की पीली पुतलियां काफी डरावनी नज़र आ रही हैं। खुद अक्षय ने भी बताया था कि उन्हें मेकअप करने और उतारने में 4 घंटे लग जाते थे।
यह तो पहले से ही तय था कि अक्षय इस फिल्म के विलेन हैं और काफी अलग अंदाज में नजर आएंगे, लेकिन अक्षय का यह पोस्टर देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह पहली बार होगा जब अक्षय विलेन बने नजर आएंगे और उनके पोस्टर से यह साफ है कि उन्होंने इसके लिए खासी मेहनत की है।
बता दें, अक्षय कुमार की यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है। अक्षय कुमार अगले साल की शुरुआत, अपनी आने फिल्मों के साथ करने वाले है। अगले साल 25 जनवरी को अक्षय कुमार की दो फिल्में ‘पैडमैन’ और ‘2.0’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होंगी। यह दोनों ही फ़िल्में उनके लिए काफी ख़ास होने वाली है क्योंकि ‘पैडमैन’ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना द्वारा प्रोड्यूस की गई पहली फिल्म है। वही खिलाड़ी कुमार ‘2.0’ से साउथ की इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…