नोएडा:EROS TIMES: चाय व मसाला बनाने वाली कंपनी सिटी गोल्ड ने नोएडा के सामुदायिक केंद्र में किया डीलर्स मीटिंग का आयोजन, कार्यक्रम का शुभआरम्भ दीप प्रजलन से हुआ |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गुप्ता ने कहा सिटी गोल्ड कंपनी उच्च गुणवक्ता वाले उत्पात वाली कंपनी है जो की एक वर्ष मे ही इतना ज्यादा उभर कर सामने आयी है मेरा मानना है की चाय व मसाला बनाने के क्षेत्र मे यह कंपनी उच्चाईयो को छूएगी ,कार्यक्रम के विशेष अतिथि नरेश कुच्छल ने कहा की सिटी गोल्ड कंपनी की शुरुआत २०१६ मे हुईं और आज इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है | इसकी सिर्फ एक वजह है इनके चाय व मसाले की गुणवक्ता, इस मौके पर अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष बलराज गोयल ,भाजपा नेता चंदगीराम यादव ,नोएडा डिस्टीब्यूटर शुशील सिंघल ने कंपनी को इस डीलर्स मीटिंग के लिए बहुत शुभकामनाये दी ओर कहा हमें ख़ुशी है की हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बने | इस मौके पर अजय कालरा, चंद्रप्रकाश गौड़ ,विजय कालरा,नीरजा सिंघल आदि लोग मौजूद थे |