![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/11/1837155b-17c2-4081-8b66-6a4e96f8e4f7.jpg)
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा, 02 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध चाकू, चोरी की 01 मो0सा0 फर्जी नम्बर प्लेट लगी एवं 11 मोबाइल बरामद।
Eros Times: दिनांक 01.11.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा लुटेरे अभियुक्तों 1. राहुल पुत्र ब्रजभूषण शर्मा 2. अनुज पुत्र किशन को ग्राम गिझौड़ बिजली घर के सामने एलिवेटिड रोड के पास से गिरफ्तार किया गया | जिनके कब्जे से एक अवैध चाकू, एक चोरी की मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, 11 अदद मोबाइल लूट/चोरी के बरामद हुये है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनो मोटर साइकिल स्पलैण्डर से दिनांक 31.10.2023 को सेक्टर 52 नोएडा के गेट नं0 7 के पास से सड़क पर जा रही एक महिला से रेडमी मोबाइल छीनकर भाग गये थे तथा इससे पूर्व भी हम दोनो लोगो ने साथ मिलकर नोएडा दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र से मोबाइल लूट व चोरी की घटनाये करते है।