नोएडा- नव ऊर्जा युवा मंच ने सेक्टर 31 के मॉर्निंग स्टार विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान छात्रों को स्वच्छता की अनिवार्यता को समझाते हुए खुले में शौच न करने और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की शपथ दिलाई साथ ही छात्राओं को स्वच्छ रहने के फायदे बताए। कहा कि आंख, कान, नाक व दांत आदि की नियमित सफाई करने से इनसे जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
नव ऊर्जा युवा मंच की तरफ से दीपक चौधरी ने विद्यालय की बालिकाओं को साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। कहा कि मात्र सफाई रखकर तमाम बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वच्छ भारत’ को मूर्त रूप देने की दिशा में छात्रों को सफाई-स्वच्छता को अपनी जीवन शैली का अनिवार्य अंग बनाना होगा। सफाई-स्वच्छता को संस्कारिक रूप में अंगीकृत करना होगा।
इस मौके पर पुष्कर शर्मा ने कहा कि अब आगे से नव ऊर्जा युवा मंच सफाई अभियान के साथ साथ प्रत्येक शनिवार को नोएडा के अलग अलग विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया जायेगा और प्रत्येक विद्यालय में डस्टबिन वितरण भी किया जायेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्जुन सिंह ने कहा कि स्वच्छता ईश्वर को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है। वातावरण शुद्ध रहेगा, बीमारियों में कमी आयेगी, विद्यार्थियों की उपस्थिति अच्छी रहेगी व पढाई का स्तर बढ़ेगा।
नव ऊर्जा युवा मंच की इस अनोखी पहल को सराहा व नोजवानों का धन्यवाद दिया।
इस मौके विद्यालय की तरफ से सत्यवान खिलार, नितिन शर्मा, सपना कुमारी, कविता सोलंकी एवम् कई गणमान्य लोग मौजूद थे।