नोएडा/EROS TIMES: उपरोक्त शब्द उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गन्ना मा0 सुरेश राणा ने जनपद गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा के गांव जौनचाना में कहे। मा0 मंत्री जी ने आगे कहा कि ‘‘विगत सरकारों ने शुगर मिलों को औने-पौने दामों में बेचकर, अपनी तिजोरियां भरने का काम किया, लेकिन मौजूदा सरकार ने बुलन्दशहर की बंद पडी वेब शुगर मिल को चालू कराते हुए, प्रदेश की कई शुगर मिलों की उत्पादन क्षमता को दोगुना किये जाने की दिशा में काम कर, लाखों किसानों को लाभ पहुॅचाया है।’’ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘खेती घाटे का सौदा न बने, उसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है। कृषक समद्धि आयोग व 86 लाख किसानों का ऋण माफ, इस बात का सबूत है कि आने वाला समय किसानों की खुशहाली का समय है।” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गन्ना मंत्री जी के सम्मुख विगत 28 वर्षों से बिना उत्पादन आरम्भ हुये, बंद कर दी गयी जहांगीरपुर शुगर मिल को पुन: चालू कराये जाने का मुददा भी उठाया और मंत्री जी को बताया कि ‘‘इससे गौतमबुद्धनगर ही नही अपितु जनपद बुलन्दशहर व अलीगढ के लाखों किसानों को लाभ होगा।”
चौधरी चरण ग्रुप आॅफ कालेज के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित इस कार्यक्रम में अलीगढ के सांसद मा0 सतीश गौतम जी ने अध्यक्षता की तथा सिकन्द्राबाद की विधायक श्रीमति विमला सोलंकी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। संस्था के चेयरमैन श्री अमित कुमार त्यागी व डारेक्टर यतीश त्यागी ने आगुंतक अतिथिगणों व क्षेत्र के किसानों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नरेश त्यागी, अवनिश त्यागी, जगनाथ त्यागी प्रधान, चन्द्रभान सिंह, ज्ञानवीर शर्मा, लोकेश त्यागी, योगेश प्रधान, मुनेश त्यागी, गंगाशरण जी, डा0 अजय सिंह, आनन्द वर्मा, विपिन त्यागी, सुरेश शर्मा, आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर पर ओमप्रकाश वर्मा पूर्व चेयरमैन, धर्मेन्द्र सिवाच, संजय पारासर, हिमांशु गर्ग, विकास सिंह, प्रेमवीर प्रधान जी भवोकरा, बिजेन्द्र सिंह तालान, सुशील शर्मा, बबली चौधरी, नीरज गोयल, डा0 चन्दर, भोलू शर्मा, राजेश शर्मा व श्रीचंद शर्मा आदि सैंकडों कार्यकतार्ओं ने गर्म जोशी से मा0 मंत्री जी का स्वागत किया।
अंत में उत्तर प्रदेश में चल रहे निकायों चुनावों की बावत मा0 गन्ना मंत्री मा0 सुरेश राणा जी ने रबूपुरा का दौरा किया किया तथा कस्बे के सभ्रान्त नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि ‘‘प्रदेश सरकार ने 36 हजार करोड रुपए के ऋण माफ करते वक्त किसी भी लाभार्थी से यह नही पूछा कि तुम्हारी जाति और धर्म क्या है। सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ, प्रदेश सरकार 22 करोड लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए, सभी को साथ लेकर कार्य करेगी।’’
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…