
नोएडा:EROS TIMES: विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, गौतमबुद्ध नगर द्वारा नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन, बी-110ए, सैक्टर-6 में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तम्बाकू जागरुकता एंव स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्घाटन नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन द्वारा किया गया। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की डा0 श्वेता खुराना ने उपस्थित लोगों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया, उन्होंने बताया कि एक बीड़ी या सिगरेट में 7000 से अधिक जहरीले रसायन होते हैं, जिनमें से 70 से कैन्सर जैसी घातक बीमारी होती है और सेकेंड हैण्ड स्मोक या निष्क्रिय धूम्रपान से गर्भवती महिलाओं में गर्भपात होने का खतरा होता है।
धर्मशिला अस्पताल से प्रेसीडेन्ट डा0 एस0 खन्ना ने लोगों को कैन्सर की रोकथाम, उपाय तथा कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कैन्सर के लक्षणों जैसे कि लम्बे समय से गले में खरास, खाॅंसी, स्तन में गाँठ एवं शरीर में कहीं पर भी गाँठ का होना के बारे में अवगत कराया। जिला अस्पताल की डा0 रेनू ने तम्बाकू एंव शराब छुड़ाने के तरीके बताए । कैम्प में आई सभी महिलाओं का निःशुल्क स्तन के कैन्सर की जाॅंच की गई। इसके अलावा कैम्प में स्वास्थ्य विभाग से आये जनरल फिजिशियन, दन्त रोग, आदि विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लगभग 200 लोगों की जाॅंच की गई।
एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर एन0ई0ए0 में तम्बाकू जागरूकता एंव स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 श्वेता खुराना डा0 आर0बी0 कुशवाहा, डा0 गरिमा, डा0 जैसमीन तथा उपस्थित सभी डाक्टरों को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर , महासचिव वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा के साथ-साथ अजय अग्रवाल,आकाश गुप्ता, राहुल नैययर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।