नोएडा : EROS TIMES: वर्ल्ड डे ऑफ़ रेमेंब्रेन्स ऑफ़ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर सायं को जी0आई 0पी0 मॉल नोएडा में अवस्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर में यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर द्वारा वर्ष 2016 में जनपद में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 382 व्यक्तियों को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, निरीक्षक यातायात, यातायात पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक वालंटियर, मिडिया कर्मियों, एन0जी0ओ0 व जन सामान्य द्वारा 382 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि यातायात नियमों का पालन करे, सुरक्षित रहें। हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलायें, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलायें, निर्धारित गति में ही वाहन चलायें।
साथ ही उपस्थित जन समूह को यातायात नियम पालन की शपथ भी दिलाई गई।