नोएड़ा थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ईएसआईसी हॉस्पिटल सेक्टर 24 नोएडा महिला वार्ड से नवजात शिशु (लड़का) को उठाकर ले जाने वाली महिला अभियुक्ता को नवजात शिशु के साथ किया गिरफ्तारं।
लिखित सूचना मिली जिसके आधार पर 24 मई को ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-24 नोएडा के महिला वार्ड से उसके नवजात शिशु (लड़का) को उसकी पत्नी के पास से अज्ञात महिला द्वारा उठाकर ले जाने के सम्बंध में थाना सेक्टर 24 नोएडा पर बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था।
Eros Times: उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा लगभग 300 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा अज्ञात महिला का स्कैच तैयार कराकर घटना का सफल अनावरण करते हुये दिनांक 01 जून को स्पैक्ट्रम मॉल के मेने गेट पर लगे कैमरो को चैक किया गया तो अज्ञात महिला गोद मे नवजात शिशु को ले जाते हुये ऑटो मे सलारपुर की तरफ जाती हुई दिखायी दी, जब सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुये गली नं0 4 सेक्टर 101 सलारपुर मे पहुँचे तो गली में मोबाइल शॉप की एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरा चैक किया गया। तो अज्ञात महिला गोद मे नवजात शिशु को ले जाती हुई गली मे दिखायी दी है, गली में अज्ञात महिला अभियुक्ता का स्कैच दिखाकर तलाश किया गया तथा लोगो ने स्केच की पहचान करके बताया कि यह महिला मुमताज के मकान मे किराये पर जीतराम कालोनी निकट सुरभि पब्लिक स्कूल भंगेल मे रहती है। उक्त पते पर जाकर देखा गया तो अज्ञात महिला नवजात शिशु (लड़का) के साथ मौजूद मिली जिसे समय 12.05 बजे मुमताज के मकान मे किराये पर जीतराम कालोनी निकट सुरभि पब्लिक स्कूल भंगेल हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा नवजात शिशु (लड़का) को सकुशल बरामद किया गया है ।
महिला से पूछताछ में बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले मेरी शादी हुई थी मेरा दो बार मिस कैरिज हो गया था । मेरे कोई बच्चा नही था मेरे ससुराल वाले मुझ पर दवाब बना रहे थे कि अगर तेरे बच्चा नही हो रहा है तो हम तुझको नही रखेगें और अपने लड़के की दूसरी शादी करा देगें । इस बार भी मेरा मिसकैरिज हो गया था मैने अपने सुसराल वालो को बताया कि मेरा बच्चा ईएसआईसी अस्पताल मे एनआईसीयू मे रखा है । मैने अपनी माँ को भी ईएसआईसी अस्पताल मे लाकर एनआईसीयू मे रखे एक बच्चे को दिखा दिया था कि यह मेरा बच्चा है और मैं दिनांक 24 मई को ईएसआईसी अस्पताल से मैं सुबह के समय एक बच्चे को महिला वार्ड से उठाकर ले गयी थी ।