नोएडा:EROS TIMES: महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने का काम करेंगे।
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को ग्राम छातंगा व अलावलपुर में आयोजित ग्रामीणों के मध्य चौपाल में कहे तथा जन चौपाल के माध्यम से उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया व ग्रामीण विकास के अपने संकल्प को भी दोहराया।
लोक निर्माण विभाग से जेवर ब्लाॅक में झुप्पा से छातंगा मार्ग का 21 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाले मार्ग का गांव की छोटी-छोटी बच्चियों ने शुभारम्भ किया तथा जेवर से अलावलपुर मार्ग का 13 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाले कार्य का शुभारम्भ गांव की बीएससी की छात्रा कु0 आरती, भारती और बंदना से फीता काटकर किया।
इस मौके पर रोहताश प्रधान, विक्रम ठेकेदार, रामवीर शर्मा, देवदत्त शर्मा, जे.पी.शर्मा, अरविन्द्र सिंह प्रधान, अशोक प्रधान, मुकेश प्रधान, लाला फौजी, कुंवरपाल, डा0 चन्दर सिंह, नीरज गोयल, संजय पारासर, हरेन्द्र सिंह तालान, धर्मपाल सिंह तालान, अशोक शर्मा, भोलू शर्मा व तारा सिंह प्रधान लोग मौजूद रहे।