Eros Times:नोएडा आज वित्त मंत्री सीतारमण ने भारत सरकार का पांचवा खोखला बजट पेश किया जैसे वे अपने पिछले 4 बजट पेश कर चुकी है ऐसा ही पांचवा बजट रहा नए पिटारे में पुराना नमूना
जब आम आदमी की आमदनी ही नहीं है तो 7 लाख रुपए की छूट का क्यों ढिंढोरा पीटना 2016 में मोदी ने किसानों से वादा किया था कि किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे वह आमदनी दुगने की जगह आधी रह गई लघु उद्योग बंद होने के कगार पर है महंगाई, गरीबी ,बेरोजगारी ,अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है ! लोगों के पास नौकरियां नहीं है कॉर्पोरेट जगत में नौकरियों में छटनी करने पर लगे हुए हैं
भाजपा सरकार बजट का दसवां शतक पूरा कर रही है जब पहले कुछ नहीं दिया तो आज क्या देगी लोगों को उम्मीद थी बजट आएगा राहत मिलेगी हमारी आमद बढ़ेगी ! लेकिन वही खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं
विपिन अग्रवाल उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी नोएड़ा महानगर
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…