नोएडा। समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने किया वृक्षारोपण हर वर्ष लगाती है 200 से ज्यादा पौधे। सेक्टर 78 और सेक्टर 79 में किया वृक्षारोपण।
समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने बताया कि अपने पौधों की देखभाल खुद व अपने कर्मचारियों से करवाती हैं, उनका कहना है बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से खुद को बचाना है तो वृक्ष लगाना है जरूरी, आज उनके लगाए हुए पौधे नोएडा में हुए छायादार वृक्ष बन चुके है।
सुखमनी ढिल्लन ने कहा कि आज शहरी विकास बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसलिए प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाना जरूरी है, उन्होंने 2019 से शुरू किया वृक्षारोपण, अब तक लगभग 1000 से अधिक पौधे लगा चुकी है।