खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह द्वारा अनुचित जांच के सन्दर्भ मे आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट नागेंद्र प्रताप सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह से मुलाक़ात की और व्यापारियों से सुविधा शुल्क न मिलने पर उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठान की छवि खराब करने के सनर्भ मे एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञात हो सुविधा शुल्क वसूलने की मंशा से दिनांक 7-3-2017 को सेक्टर 18 स्तिथ मेसर्स नत्थू स्वीट्स मे खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री ओमपाल सिंह ने मिष्ठानों की गुणवत्ता की जाँच हेतु कार्यवाही की ।
नरेश कुच्छल ने बताया कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी ओमपाल सिंह ने कर्मचारियों मे डर व्यापत करने हेतु जाँच के लिए 5 प्रकार के सैम्पल भरे और तत्पश्चात 3 सैम्पल वहीँ छोड़ दिए और 2 सैम्पल रख लिए जिसका पूर्ण विवरण सी0सी0 टीवी पर है । उन्होंने जबरन दबाव बनाकर उनसे किसी फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा लिए और जो मिष्ठान सैम्पल के रूप मे ले गए उसकी कोई पावती भी नहीं दे गए। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मंशा सुविधा शुल्क न मिलने पर प्रतिष्ठान की छवि को खराब करना है। त्योहारों पर ही पनीर,मावा, इत्त्यादि के मिष्ठानों की बिक्री होती है ऐसे मे जबरन अधिकारी द्वारा सेंपल भरना निंदनीय है । उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहले भी अन्य प्रतिष्ठानों में सुविधा शुल्क लेने मे संलिप्त पाया गया है और खाद्य विभाग द्वारा कई बार उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है ।परन्तु ओमपाल सिंह जैसे अधिकारी सुविधा शुल्क के फेर मे लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर उनके मान सम्मान और छवि को ख़राब कर रहे हैं। इसलिए आप से नम्र निवेदन है कि ऐसे सुविधा शुल्क लेने वाले अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए और नोएडा जैसे साफ़ एवं स्वछ शहर को ऐसे अधिकारियों से निजात दिलवाई जाए ताकि व्यापारियों का उत्पीड़न न हो और वह सम्मान के साथ अपना व्यापार संचालित कर सके। मिडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया कि स्थानीय व्यापारी खुद मिलावट का विरोध करते हैं और वह चाहते हैं कि खाद्य पदार्थों मे जहाँ भी मिलावट हो उन पर कार्यवाही होनी चाहिए परंतु व्यापारियों को अनायास ही परेशान ना किया जाये ।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…