नव ऊर्जा युवा मंच द्धारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं आगामी 11 फरवरी को चुनाव में मतदाता फीसीदी दर को बढ़ाने के लिए हुआ बैठक का आयोजन
नोएडा- ‘नव ऊर्जा युवा मंच’ द्धारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पुष्कर शर्मा ने कहा- “कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं आगामी 11 फरवरी को चुनाव में मतदाता फीसीदी दर को बढ़ाने के लिए बैठक में हमने शहरी स्तर पर 12 टीमो का गठन किया है, जो शहर में मतदाता फीसद बढ़ाने के साथ-साथ सेक्टरवासियों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा क्योकि जानकारी के अभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान के उद्देश्य से वंचित है। मतदाता काे यह जानना जरूरी है कि उसके मत से ही देश और राज्य के साथ-साथ गांव की सरकारें बनती हैं। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं, लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नहीं कर पा रहे हैं।
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं। यहां मतदाता द्धारा ही सरकार चुनी जाती है।
नव ऊर्जा युवा मंच की तरफ से करन सिंह राजपूत ने कहा कि वोट हमारी सबसे बड़ी ताक़त है, उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता लाने और लोकतंत्र में एक वोट का कितना महत्व होता है। आपके एक-एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है इसका प्रयोग करके हम अच्छे लोगों को चुन सकते है।