नोएडा:EROS TIMES: गांव असगर पुुर सेक्टर 128 के समीप जेपी ग्रुप का प्रोजेक्ट होने के कारण इस गांव की तरफ से आने वाले सरकारी रास्ते को जेपी ग्रुप द्वारा पुलिस बल लगाकर बंद करा दिया गया है जिसका खसरा संख्या 202/3 व 202/4 है।
गांव के स्थानीय निवासी दानिश सैफी ने बताया कि जे पी गु्रप द्वारा पहले भी सरकारी रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया था। लेकिन गांव वासियों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो सका लकिन अब पुलिस प्रशासन की मदद से इस रास्ते को बंद करा दिया गया है। और मौके पर नोएडा के सिटी मजिस्टेट सीओ सिटी, एसएचओ थाना एक्सप्रेस वे भी मौके पर मौजूद थे लेकिन गांव वालों की फरियाद किसी ने नहीं सुनी इस सम्बन्ध में गांव वासियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय में एक पत्र देकर इस सम्बन्ध की जानकारी देते हुए उचित न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।
जेपी गु्रप का कहना है कि यह हाईकोर्ट का मामला है जबकि माननीय उच्च न्यायलय के आदेश थे कि गांव वालों को रास्ता दिया जाये, लेकिन गांव वालों को रास्ता नहीं दिया गया है। और ना ही उच्च न्यायलय ने कोई रास्ता बंद करने का आदेश दिया है। गांव के पूर्व प्रधान ने बताया कि रास्ता बंद होने से गांव वासियों का भविष्य खतरें में है, क्योंकि स्कूल व अस्पताल जाने के लिए लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर हो जाऐंगे और अब एक ही रास्ता है जो कि संर्किण है जिस पर केवल वनवे वाहन का ही आवागमन हो सकता है।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…