Eros Times: गाज़ियाबाद। विजया स्वप्न फाउंडेशन की अध्यक्षा ममता शर्मा और संरक्षिका सविता गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सिस्टोबॉल के चयनित खिलाड़ियों को सी एस एच पी पब्लिक स्कूल के प्रताप विहार के प्रांगण में नेशनल गेम्स में विजयी होने की शुभकामनाएं दीं।
कोच गिन्नी सिंह ने बताया कि अखिल कुमार, राहुल,सत्यम, प्रियांशी, शालिनी,प्रगति,वंशिका, सबरशिनी,शिवानी का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है जो पंजाब में होने वाले 15 से 17 दिसंबर 2023 के नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे।
फाउंडेशन की अध्यक्षा ममता शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान कर आशीर्वाद दिया कि नेशनल में जाकर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ गुप्ता,इन्दु वोहरा आदि मोजूद रहे।