Eros Times: हाल ही मे सिंटेक्स कंपनी द्वारा नोएड़ा के सेक्टर 31 के होटल सूर्य पैलेस मे विक्रेताओं का भव्य सम्मेलन आयोजत किया गया , सम्मेलन मे सिंटेक्स कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सीनियर वाईस प्रेजिडेंट दीपक अग्रवाल सीनियर जर्नल मैनेजर पंकज सक्सेना, सीनियर मैनेजर पंकज पैसल मुनिंदर त्यागी और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम इंडस्ट्रीज के मुकेश गर्ग और क्रॉस वायर एक्सपोर्ट से राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे । विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए पंकज सक्सेना ने बताया की सिंटेक्स कंपनी भारत की पहली PVC वाटर टैंक बनाने वाली कंपनी है और सन 1975 से ग्राहको तक उचतम गुणवक्ता के वाटर टैंक उपलब्ध करा रही है, सिंटेक्स की पानी की टंकी उच्च गुणवक्ता ऐंवम शुद्ध ऐंवम फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक द्वारा निर्मित हैं और ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी मिक्रोबिल क्वालिटी मे उपलब्ध है। सिंटेक्स कंपनी सन 1975 से ले कर आज तक भारत मे नंबर एक की पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी है और 100 लीटर वाटर टैंक से ले कर दो लाख लीटर तक के वाटर टैंक के विभिन श्रेणी मैं उच्चतम गुणवकता के टैंक हर विभिन श्रेणी के ग्रहको के लिए उचित दामों मे उपलब्ध करा रही है। पंकज सक्सेना ने ये भी जानकारी दी की सिंटेक्स कपनी की टंकिओं पर 5 वर्ष तक की वारंटी उपलब्ध है और कपनी ग्राहकों को ले कर काफी सजग है और ग्रहको को आफ्टर सेल्स सर्विस भी उपलब्ध कराती है ।
दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एरोसिटी में रेस्टोरेंट्स और फ़ूड आउटलेट्स को 24 घंटे संचालन की अनुमति
EROS TIMES: दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एरोसिटी में फ़ूड आउटलेट्स और रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी जाएगी। अब दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी…