Eros Times: नोएड़ा-वनवासी कल्याण आश्रम नोएडा महानगर के तत्वावधान में कलैंडर वर्ष परिवर्तन की पूर्व संध्या पर देश भक्ति और भक्ति गीतों का कार्यक्रम श्री राधाकृष्ण सरस्वती बालिका विद्यामंदिर निठारी में सम्पन्न हुआ, जिसमें सरस्वती बालिका विद्यामंदिर, बीएस मेमोरियल स्कूल, अर्थ पैराडाइज, आदर्श विद्यानिकेतन, डीएबी माडर्न स्कूल के बच्चों, प्रधानाचार्यों, शिक्षक एवं सुशील राणा, अंकित खण्डेलवाल, मनीष गोयल, ललित राज, मयंक सिंह, अर्जुन पुरोहित, सुशीला शर्मा, उमेश नागाइच, हरिकृष्ण, प्रिया शर्मा उपस्थित रहे। श्री कृष्ण पंत जी के गीतों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…