नोएडा: भारत में कम्पलीट फॅमिली फैशन स्टोर के तौर पर मशहूर वी-मार्ट ने अपना नया स्टोर भंगेल नोएडा में शुरू किया है। इसी उपलक्ष में आज नॉएडा सेक्टर 18 के मोज़ेक होटल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर श्री ललित अग्रवाल चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर वी- मार्ट और श्री स्नेहल शाह सीनियर वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग & ऑपरेशन्स वी-मार्ट ने मीडिया को इसकी जानकारी और विस्तार पूर्ण चर्चा की। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री ललित अग्रवाल चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर वी- मार्ट ने कहा, “आज नोएडा में अपना स्टोर शुरू करने के उपलक्ष में बहुत प्रसन्ता हो रही है। नॉएडा स्टोर की विशेषता फुट मार्ट, होम मार्ट, मेंस कलेक्शन वीमेन कलेक्शन, बॉयज कलेक्शन, गर्ल्स कलेक्शन, किराना, इन्फेंट कलेक्शन, टॉयज व वैल्यू क्लब होंगी। उपभोक्ता को सारी चीजें उचित मूल्य में मिलेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम अपनी पकड़ उत्तर प्रदेश के बाजार में मजबूत करें। श्री ललित अग्रवाल ने आगे कहा की हम देश के जाने माने रिटेलर कैटर हैं, जो 14 राज्यों की टियर 2, 3 व 4 शहरों के मध्यम वर्गीय फैशन एस्पिरेंट्स की जरुरत को पूरा करते हैं। हमें गर्व है कि हमारी उपस्थिति उत्तर भारत के अधिकतम 2, 3 व 4 टियर शहरों में है। हमारी टारगेट ऑडियंस टियर 2, 3 व 4 शहरों के मध्यम वर्गीय युवा हैं।
श्री स्नेहल शाह सीनियर वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग & ऑपरेशन्स ने वी-मार्ट की यूएसपी बताते हुए कहा की भारत के 3000 वेंडर्स व इंटरनेशनल से सोर्स किये नवीनतम फैशन सामग्री ही हमारी यूएसपी है। हम खुश हैं कि आज हम नॉएडा में अपने स्टोर के साथ आये हैं, और हम अपने उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।