Eros Times:उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन (गौतम बुध नगर, इकाई) की बैठक जिला अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में सेक्टर 27 में की गई। जिसमे संजय गोयल ने राजीव गर्ग को एक बार पुनः सेक्टर 27 आरडब्लूए का अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी एवं स्वागत किया गया। इसके उपरांत महासचिव जगमोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि 14 नवंबर 2021 को इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर,लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा वैश्य व्यापारी सम्मेलन का आयोजन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नरेश अग्रवाल ( पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री ) के नेतृत्व में किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उ. प्र. एवं माननीय पीयूष गोयल , केंद्रीय मंत्री , भारत सरकार होंगें एवं मुख्य प्रवक्ता मा. स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष, उ. प्र . भा.ज.पा. , मा. केशव प्रसाद मौर्या , मा. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री, उ.प्र. एवं श्री सुनील बंसल महामंत्री संगठन भा.ज.पा. रहेंगे।
जिस प्रकार प्रदेश के व्यापारियों/ वैश्य समाज द्वारा 2017 के प्रदेश विधानसभा चुनाव एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी पूर्ण भागीदारी दी है उसी प्रकार 2022 के विधानसभा उत्तर प्रदेश के चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कर विजय निश्चित करेगा।
इस सम्मेलन में गौतम बुद्ध नगर से अधिक से अधिक व्यापारियो की उपस्थिति में सम्मिलित होने की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें सभी की सहमति के उपरांत निर्णय लिया गया कि नोएडा से लगभग 10 निजी वाहनों द्वारा व्यापारी भाई 13 नवंबर को साय 5:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, बलराज गोयल, मोहनलाल गुप्ता, राजीव गर्ग ,सुनील गुप्ता, संदीप अग्रवाल ,अशोक गोयल, विकास बंसल ,दशरथ बंसल, डॉ एस पी जैन, प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, भूपेंद्र मित्तल, चंद्र किशोर खंडेलवाल, रोहतास गोयल, सुरेश गुप्ता ,अनिल गोयल, सुशील सिंघल, महेश अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव ,सुरेंद्र गर्ग, राजीव अग्रवाल ,सी एस चौहान ,कुलदीप गुप्ता, कुलदीप कटियार, राहुल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अनिल गर्ग, संयम जैन, तुषार गोयल, मुकेश गुप्ता, मदन शर्मा मुकेश गर्ग, विकल गुप्ता, राजवीर सारस्वत आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…