जिला गौतम बुद्धनगर : आगामी 16 मार्च से बनाये गये 51 केन्द्रों पर नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध-डीएम।
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद में आगामी 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षा आरम्भ होने जा रही है इस परीक्षा को पूर्ण रूप नकल विहीन एवं शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है और इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियॉ की जा रही है।
डीएम गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज के आडोटोरियल हाल में बोर्ड परीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होनें कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकल-विहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 51 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और इसके लिये पूरे जनपद को 25 सेक्टरों में विभाजित करते हुये सैक्टर मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होनंे बताया कि सभी सेन्टरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। नकल को रोकने के लिये 5 सचलदल बनाये गये है जिनके द्वारा परीक्षा के दौरान व्यापक स्तर पर भ्रमण करते हुये नकल पर अंकुश लगाने पर कड़ी दृष्टि बनाकर रखी जायेगी। यदि कही पर नकल की शिकायत प्राप्त होती है तो उसमें संलिप्तों के विरूद्ध तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुये उन्हें यह भी निर्देश दिया जाये कि उनके द्वारा परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व केन्द्रों पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अतिरिक्त मजिस्टेªट शुभि काकन, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, जेवर वीके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह, अन्य अधिकारी गण एवं केन्द्र प्रभारियों द्वारा भाग लिया गया।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…