EROS TIMES: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सीधागर घाट से सलामतपुर जाने वाले मार्ग के बीच में पानी टंकी के पास नहर में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन सीधागर घाट से सलामतपुर जाने वाले मार्ग पर पानी टंकी के सामने नहर के पास एक व्यक्ति कबाड़ बटोरने के दौरान देखा कि नहर में एक औधे मुंह शव पड़ा है।यह देख ग्रामीणों को शोर मचाया। शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई।वही किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों के बीच काफी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सका ।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला है उसके पास जहर का फिरोड़ान पैकेट मिला है शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है अभी तक शव की पहचान नहीं हो सका है