![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2024/01/image_750x_65b489b1b57e2.jpg)
Eros Times: नोएडा। श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 11 द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 में सुंदरकांड का दो दिवसीय ज्ञान कथा यज्ञ आज संपन्न होगा। प्रभु चरित्र के सरस गायक कृष्ण पंत ‘अकिंचन’ जी द्वारा सुंदरकांड के कुछ प्रमुख सूत्रों पर चर्चा की जा रही है जिसका श्रवण करने के लिए सैकड़ो लोग आते हैं।
बताते चलें की इस दो दिवसीय ज्ञान कथा का शुभारंभ 26 जनवरी को हुआ था, जिसका समापन आज होगा। समापन के अवसर पर मां अन्नपूर्णा भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी।