Eros Times: नोएडा। सेक्टर 11 निवासियों द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय दीपावली मेला व डांडिया नाइट का आयोजन सेक्टर 11 के बारात घर में किया गया। जिसमें पहले दिन शुक्रवार को डॉक्टर कल्पना भूषण के म्यूजिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूली ड्रामा, नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। इसके साथी कॉमेडियन गुंजन सक्सेना ने लोगों को अपने हास्य से खूब गुदगुदाया।
मंच संचालन एंकर शिवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क था। दीपावली मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए वही खानपान के लिए विशेष व्यवस्था की गई जिससे आने वाले लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ लजीज व्यंजन का लुफ्त भी मिल सके। कार्यक्रम के आयोजन मंडल पदाधिकारी अनुज गुप्ता ने बताया कि यह हमारा पहला प्रयास है कि हम अपने सेक्टर निवासियों के लिए एक दीपावली मेले का आयोजन कर रहे हैं यह दो दिवसीय मेला है जिसमें 28 अक्टूबर को डांडिया का आयोजन किया जाएगा साथ ही डांस कपल्स के लिए विशेष उपहार की व्यवस्था की गई है।
सौरभ डायमंड के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा एक स्कीम चलाई जा रही है जिसमें ₹50,000 से ऊपर की ज्वेलरी खरीदने पर प्राइस दिए जाएंगे जिसमें पहला पुरस्कार होंडा की 350 सीसी की बाइक वही दूसरा पुरस्कार होंडा एक्टिवा व तीसरा आईफोन 15 दिया जाएगा इसी के साथ-साथ 10 अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे इसका ड्रॉ सौरभ डायमंड के आउटलेट सेक्टर 18 में 15 नवंबर को किया जाएगा।
सेक्टर 11 में इतने भव्य स्तर का यह पहला कार्यक्रम था जिसकी सभी सेक्टर वासियों व अतिथियों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन समिति में प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, दिनेश कृष्णन, विपुल शर्मा, सतीश कुमार, सीताराम, राहुल द्विवेदी, कुंवर सिंह, महिपाल सिंह, गौरव शर्मा, संजय वर्मा, विनय मोहन गुप्ता, एससी अग्रवाल, रामचंद्र, सलीमुद्दीन, डॉक्टर कल्पना भूषण, शैलजा सक्सेना, रितु दुग्गल, रिचा गुप्ता, मंजू अग्रवाल, प्रमिला आर्या, नूतन पवार, कीर्ति गुप्ता आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी महेश गुप्ता, सौरव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, मिलन सुमन, प्रदीप अग्रवाल, राजीव जैन और सौरव मित्तल थे।