
बीते दिनों थाना बिसरख क्षेत्र मे रोजा जलालपुर के निकट एक अज्ञात शव बरामद हुआ था | जिसकी पहचान 22 वर्षीय हरेंद्र पुत्र राजेश्वर निवासी सरवरपुर थाना मेहदिया जिला अरवर बिहार की हत्या हो गयी थी जिसमे दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए|
नोएडा:EROS TIMES: बताते चले पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा तितया/अनिल कुमार व थाना प्रभारी बिसरख अजय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ थाना बिसरख मे पंजीकृत मुकदमा अज्ञात के अनावरण मे अभियुक्त अमरजीत पुत्र जनाब साहब निवासी ग्राम सरवर मेहदिया जिला अरवर व विकाश पुत्र भूवन निवासी उपरोक्त को मुखबिर की सुचना पर ग्राम मिल्क लच्छी से गिरफ्तार किया|