![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/04/donald-trump.jpg)
वॉशिंगटन, इरोस टाइम्स: डोनाल्ड ट्रम्प ने इंडियन-अमेरिकन निक्की हेली और सीमा वर्मा की तारीफ करते हुए कहा है, “मेरी कैबिनेट शानदार महिला नेताओं से भरी है।” उन्होंने कहा, “मेरा एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका को ऐसी जगह बनाएगा, जहां महिलाएं काम कर सकेंगी और ऐसी कामयाबी हासिल कर सकेंगी जैसी पहले कभी नहीं की।”
निक्की हेली टफ कॉम्पिटीटर हैं…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक व्हाइट हाउस में बुधवार को वुमन एम्पावरमेंट पर एक पैनल डिस्कशन में ट्रम्प ने कहा, “यूनाइटेड नेशंस में निक्की हेली (45) एक टफ कॉम्पिटीटर हैं और वह अपनी जॉब बहुत अच्छी तरह से कर रही हैं। बता दें कि यूएन में निक्की अमेरिका की एम्बेसडर हैं।”
– इस पैनल डिस्कशन में इंडियन-अमेरिकन सीमा वर्मा और ट्रम्प की वाइफ मेलानिया भी शामिल हुईं। सीमा ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में हेल्थकेयर की टॉप पोस्ट पर हैं।
जाने ट्रम्प ने और क्या कहा?
– ट्रम्प ने डिस्कशन के दौरान कहा, “मेरी कैबिनेट शानदार महिला नेताओं से भरी है। एडमिनिस्ट्रेटर लिंडा मैकमाहोन काफी वक्त से मेरी दोस्त हैं, उन्होंने बिजनेस में जबर्दस्त काम किया है। एडमिनिस्ट्रेटर सीमा वर्मा, सेक्रेटरी बेत्सी डीवोस और साउथ कैरोलिना की मेरी अच्छी दोस्त निक्की हेली भी इन लीडर्स में शामिल हैं।”
– मेरा एडमिनिस्ट्रेशन हर दिन यह तय करने के लिए काम करेगा कि हमारी इकोनॉमी एक ऐसी जगह हो, जहां महिलाएं काम कर सकें और कामयाब हो सकें, जैसा कि पहले कभी न हुआ हो। इसमें वह कोशिश भी शामिल है जिसके जरिए सस्ती चाइल्डकेयर सर्विस सभी मांओं और फैमिलीज तक पहुंच सके।
निक्की मेरी बेटी की सबसे फेवरेट हैं: माइक पेंस
– डिस्कशन के दौरान अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस ने कहा, “निक्की हेली बहुत कूल हैं और वह मेरी 2 बेटियों में से एक की फेवरेट हैं। एडमिनिस्ट्रेशन में आपका होना हमारे लिए ऑनर की बात है।” माइक पेंस सीमा वर्मा की भी तारीफ की। कहा, “सच यह है कि महिलाएं हमारे एडमिनिस्ट्रेशन, हमारी इकोनॉमी और हमारी कम्युनिटीज को हर दिन अलग बना रही हैं।”
– ट्रम्प ने कहा, “हम चाहते हैं कि अमेरिका में पैदा होने वाली हर बेटी को खुद पर और अपने फ्यूचर पर भरोसा हो, वह अपने दिल की सुने और अपने सपनों को महसूस कर सके।”
जाने कौन हैं सीमा वर्मा?
– सीमा वर्मा ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में हेल्थ केयर हेड हैं। ये इंडियाना समेत कई स्टेट्स के हेल्थ केयर रिफॉर्म्स की आर्किटेक्ट रही हैं।
कौन हैं निक्की हेली?
– साउथ कैरोलिना की इंडो-अमेरिकन गवर्नर रहीं निक्की अब यूएन में अमेरिका की एम्बेसडर हैं। इन्होंने ट्रेड और लेबर इश्यू पर काफी काम किया है।