
नोएडा/EROS TIMES : जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 का मतदान शान्तिपर्वूक सम्पन्न होने के उपरान्त जिला प्रशासन के द्वारा आगामी 1 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये तैयारी आरम्भ कर दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत के द्वारा आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मतगणना कार्य से जुडे अधिकारियों के द्वारा अभी से अपनी तैयारियाॅ आरम्भ कर दी जाये।
श्री विनीत ने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि 1 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान नगर पालिका दादरी में 25-25 टेबिल, नगर पंचायत दनकौर, जहाॅगीरपुर, रबूपुरा में 5-5 टेबिल, जेवर में 12-12 तथा बिलासपुर में 4-4 टेबिल लगाकर गणना कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूर्ण किया जायेगा और एक टेबिल पर 4 गणना कार्मिकों की तैनाती होगी। अतः गणना कार्य में जिस स्टाफ को लगाया जायेगा उसकी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा ड्यूटी तथा प्रशिक्षण का कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाये। इसी प्रकार समस्त आर ओ के द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों के साथ सामजस्य स्थापित करते हुये उनके मतगणना एजेन्ट बनाने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये और निर्धारित तिथि पर उन्हें मानकों के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाये ताकि मतगणना का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सकें।
उन्होंने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि दिनाॅक 1 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे सभी डाक सील्ड मतपेटिकाओ को ’कोषागार के डबल लोक से निकालकर संबधित मतगणना केन्द्र पर एक दक्ष सहायक रिटर्निंग आफिसर के द्वारा’ ’नामित सदस्य के द्वारा पहुॅचाया जायेगा, जिस कार्य के लिए उनको एक वाहन व दो सशस्त्र कर्मी उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा और स्ट्रांग रूम को खोलने से पूर्व’ ’उसका एलाउस्मेंण्ट करा दिया जायें और उसके बाद 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जायेगा। उन्हांेने यह भी बताया कि मतगणना की मैन्यूल फिडिंग के साथ साथ’ कम्प्यूटर के माध्यम से भी फिडिंग करायी जायेगी, जिसके लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर एक कम्प्यूटर व एक कम्प्यूटर आॅपरेटर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। कम्प्यूटर आॅपरेटर का प्रशिक्षण एनआईसी में शुरू करा दिया गया है ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये।
मास्टर ट्रेंनर शैलेन्द्र भाटिया ने समस्त आर0ओ0,ए0आर0ओ0 को जानकारी देते हुये बताया कि सभी के द्वारा इस बात का गहनता के साथ ध्यान रखा जायें कि कम्प्यूटर आॅपरेटर से किसी भी उम्मीदवार को वार्तालाप करने का मौका न दिया जायें और न ही कम्प्यूटर आॅपरेटर को मोबाईल रखने की अनुमित दी जाये, ताकि मतगणना की गोपनीयता को बनायें रखा जा सकें।
आहूत बैठक में नगर मजिस्टेªट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी सिंह, जेवर राजपाल सिंह, मास्टर ट्रेंनर शैलेन्द्र भाटिया, जिला विकास अधिकारी डा रामआसरे, डीएसटीओ नन्दनी सिंह तथा समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 मौजूद थे।