EROS TIMES: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए “आप” सरकार ने पूरे शहर में पानी छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली वालों को बधाई देना चाहता हूँ कि उनके प्रयासों के कारण दिपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को एक्यूआई 360 के आस-पास बना हुआ है और प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी मे जाने से रूक गया।लेकिन अभी भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। इसीलिए आज से दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए पानी छिड़काव का विशेष अभियान शुरू की है। दिल्ली में पानी का छिड़काव करने के लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं। सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन से छिड़काव कराया जाएगा।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पायी है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है जैसे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, पटाखों को लेकर जागरूकता अभियान आदि। एक्यूआई को देखते हुए आज से पूरे दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन से छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही साथ हॉटस्पॉट पर एक्स्ट्रा मोबाइल एंटी स्मोग गन लगाया गया है। मोबाईल एंटी स्मोग गन द्वारा 3 शिफ्ट में लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा।
गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से कहा कि प्रदूषण को नियत्रित करने में आपके सहयोग की जरूरत है। दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूँ कि अगर आपको दिल्ली में कहीं भी धूल उड़ती दिखे, या किसी कंस्ट्रक्शसन साईट पर धूल उड़ती दिखे तो उसका फोटो खिंचकर ग्रीन दिल्ली ऐप पर डाल दें। अगर आप के आस-पास कहीं आग लग रही है या कहीं धूंआ निकल रहा है तो उसका भी फोटो खिंचकर ग्रीन दिल्ली ऐप पर हमें भेंज दें, सम्बंधित विभाग उसपर तुरंत कार्रवाई करेगा । रेडलाईट होने पर अपनी गाड़ी को आफ कर दें। आप सभी के सहयोग से दिल्ली सरकार 24 घंटे दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस प्रकार हम सबने मिलकर दिल्ली में दिपावली के बाद प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफल रहे हैं आगे भी सफल होंगे।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो मोबाईल एंटी स्मोग गन द्वारा तीन शिफ्ट में लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा। हमने 200 से ज्यादा मोबाईल एंटी स्मॉग गन की तैनाती की है। यह अभियान 70 विधानसभा के अलावा, जो हाटस्पाट हैं वहां पर विशेष रूप में से छिड़काव का काम किया जाएगा। हाटस्पाट पर विशेष ध्यान रखने के लिए कोआर्डिनेशन टीम बनाई गयी है। साथ ही एमसीडी के डीसी को सभी सम्बंधित अधिकारी के साथ हॉटस्पॉट का लगातार दौरा करने का निर्देश दिया गया है।