Eros Times: नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने की तालाबंदी हजारो की तादात में किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन| नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर अपनी मांगों लेकर किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन तालाबंदी के ऐलान पर नोएडा प्राधिकरण के बाहर सैकड़ो की तादात में एकत्रित हुए किसान विरोध प्रदर्शन |कर रहे किसानो ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की जमकर नारेबाजी प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किसानो को घंटो से समझाने में जुटे पुलिस के सीनियर अधिकारी, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी रजनीश वर्मा मौजूद डीसीपी मोजूद छोटे छोटे बच्चो को लेकर नोएडा प्राधिकरण की तालाबंदी करने पहुंची महिलाएं नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने की तालाबंदी पुलिस की हुई किसानों से नोक्झोक पिछले 38 दिनो से बढ़ा हुआ मुवावजा व दस पर्सेंट का प्लॉट,आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर प्राधिकरण दफ्तर के बाहर बेठे हैं किसान सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के गेट को किसानो ने किया बंद, लगाया ताला |
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…