EROS TIMES:गाजीपुर। शहर कोतवाली खजुरिया न्यू विकास कॉलोनी स्थित चार मकानों को चोरों ने निशाना बनाया। करीब 36 हजार रुपये नकदी और लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। बृहस्पतिवार को जब परिवार के लोग होली की छुट्टी बिताकर पहुंचे तो दरवाजा का ताला टूटा और आलमारी खुला देख अवाक रह गए। इधर घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग भी पहुंच गए। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
करंडा थाना के बड़सरा गांव निवासी भोला सिंह यादव, क्यापुर निवासी जय प्रकाश सिंह और खिदिरपुर निवासी अरविंद कुमार यादव परिवार के साथ किराए पर विभिन्न मकानों रहते हैं। जबकि जय प्रकाश मिश्रा का मकान है। होली पर्व को लेकर सभी लोग होलिका के दिन अपने-अपने पैतृक घर गए हुए थे। होली पर्व मनाकर जब भोला सिंह यादव अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी में सामान बिखरा पड़ा था। तब अन्य लोगों के कमरों का ताला टूटा देख लोगों ने घटना की जानकारी पीड़ितों को दी।