Eros Times: जेवर। समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित खबर “सर्दी हो या गर्मी, हमें जमीन पर ही पढ़ना होगा” को डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने संज्ञान में तत्काल रूप से लिया। जेवर स्थित नई बस्ती प्राथमिक विद्यालय में 18 वर्षों से छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर की कमी व नैतिक शिक्षा के मूलभूत संसाधनों के वंचित दृश्य के बारे में भी जिक्र किया गया था।
तत्काल प्रभाव से 05.12.2023 को सांसद डा. महेश शर्मा ने सीएसआर के माध्यम से जेवर स्थित नई बस्ती प्राथमिक विद्यालय को पहले तो फर्नीचर प्रदान कराया व इस उपयोजन के साथ-साथ, उन उत्कृष्ट छात्रों के लिए विद्यालय में कंप्यूटर लैब भी स्थापित किया गया ताकि उन्हें नई तकनीकी शिक्षा से रूबरू कराकर और देश के उत्थान के लिए व विकास के लिए इस विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र एवं छात्रायें भी अपनी भागीदारी निभा सके। इसके पश्चात् विद्यालय ने आभार व्यक्त करते हुए सांसद को भावुकता से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
जहां आज विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें डेस्क पर बैठकर अपनी पढायी कर सकेगे जो पहले इन सभी मूलभूत संसाधनों से वंचित थे। पूर्व में भी सांसद डा. महेश शर्मा ने ऐसे किसी भी जरूरत विद्यालय को अपनी ओर से एवं सी.एस.आर. के माध्यम से कई विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराया है एवं आगे भी जरूरतमंद विद्यालयों को उपलब्ध कराते रहेंगे।