नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: एमसीडी इलेक्शन के लिए रोड शो के दौरान एक महिला वर्कर ने आम आदमी पार्टी के स्पोक्सपर्सन संजय सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। आपको बता दें कि महिला का आरोप है कि पार्टी के एक डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने उससे टिकट के बदले पैसे मांगे थे। वह कई बार इसकी शिकायत अरविंद केजरीवाल से कर चुकी थी, लेकिन इस पर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया। इससे नाराज होकर उस महिला ने यह कदम उठाया।
अब तक संजय सिंह ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पूर्व MLA ने पुलिस को कॉल किया…
– डीसीपी (वेस्ट) विजय कुमार ने बताया, ”पूर्व एमएलए जरनैल सिंह ने पुलिस को दोपहर 12 बजे कॉल किया। उन्होंने कहा कि तिलक नगर में गुरुद्वारा के पास एक महिला ने आप के स्पोक्सपर्सन को थप्पड़ मारा है। पुलिस महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही है। अब तक संजय सिंह की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।”
– रविवार को संजय सिंह वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एमसीडी इलेक्शन के प्रचार के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान महिला ने संजय सिंह को थप्पड़ मार दिया।
– रोड शो में हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला हाथ में माला लेकर संजय की ओर बढ़ती हुई दिख रही है। वह उनके नजदीक पहुंच जाती है। इसी दौरान कुछ वर्कर आकर महिला को घेर लेते हैं।
– हालांकि, महिला वीडियाे में थप्पड़ मारती हुई नजर नहीं आ रही, लेकिन उसने खुद यह बात कबूल की है।
केजरीवाल पर एक्शन नहीं लेने का आरोप
– महिला का आरोप है कि आप नेताओं ने टिकट के लिए उससे पैसे मांगे। केजरीवाल और बाकी नेताओं को सबूत देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
– बता दें कि दिल्ली के 3 म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
– दिल्ली में राजौरी गार्डन असेंबली सीट के लिए भी 9 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आप विधायक रहे जरनैल सिंह के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी।