दो दिवसीय ‘द चैंपियंस लीग 2023’ के ग्रैंड फिनाले का हुआ सफल आयोजन

चैंपियंस लीग 2023 ने दो दिनों के दौरान जीतने वाले चैंपियंस को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने के अलावा 15 लाख की स्पॉन्सरशिप वितरित की ।

Eros Times: नोएडा एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की लीडिंग कंपनी ‘द बिग लीग ने 14 और 15 अक्टूबर को दो दिवसीय ‘द चैंपियंस लीग 2023’ के ग्रैंड फिनाले का सफल आयोजन किया। इस लीग में देशभर से 100 से अधिक चैंपियन स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। चैंपियंस लीग 2023 के दो दिनों के दौरान योग्य छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट के अलावा 15 लाख की स्पॉन्सरशिप वितरित की गई। सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें एयरपॉड्स, वाच, स्पीकर, किंडल, टैबलेट, पोलेरॉइड कैमरा और बहुत कुछ शामिल थे। चैंपियंस लीग 2023 अभी आधिकारिक तौर पर खत्म नहीं हुई है। प्रथम स्थान पर रहने वाले सभी विजेताओं को कंपनी के खर्चे पर गोवा घूमने का मौका मिलेगा, जहां उनकी उपलब्धियों का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा।

चैंपियंस लीग 2023 के हेड करण साहनी ने कहा, चैंपियंस लीग आयोजकों की ओर से, मैं सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। इस आयोजन ने शिक्षा, प्रतिस्पर्धा और चैंपियंस की भावना की शक्ति का उदाहरण दिया है। हमने मिलकर जो हासिल किया है, उस पर हमें बेहद गर्व है, और भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने और भारत में एजुकेशन और कम्पटीशन  की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारा मिशन जारी रहेगा।

द बिग लीग और एडमिटकार्ड के फाउंडर पीयूष भारतीय ने कहा, ‘चैंपियंस लीग 2023 के जरिए छात्रों को एक नया अनुभव मिला, जिससे उन्हें खुद को चुनौती देने के लिए एक मंच, अपना टैलेंट दिखाने और एक हेल्दी कम्पटीशन को अपनाने का मौका मिला। इस लीग के जरिए उन्हें व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने, जरूरी स्किल्स सीखने और असीमित अवसरों को पाने में मदद मिल सकी। मैं ‘द बिगलीग’ और ‘एडमिटकार्ड’ टीम और खासकर इस आयोजन को एक शानदार जीत बनाने के लिए विशेष रूप से रचित और प्रियंका का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिनके अटूट समर्थन और प्रयास की बदौलत प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सका।

सितंबर महीने में ‘द चैंपियंस लीग 2023’  के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। देशभर के टॉप 600 स्कूलों के 3,500 से अधिक प्रतिभागियों ने चैंपियंस के इस भव्य उत्सव में हिस्सा लिया।

चैंपियंस लीग के ग्रैंड फिनाले में प्रोमेथियस स्कूल के फाउंडर चेयरपर्सन मुकेश शर्मा, एड-टेक वर्ल्ड के फेमस इंवेस्टर और एडवाइजर धीरज भाटिया, सनस्टोन एडुवर्सिटी के को-फाउंडर  & सीईओ आशीष मुंजाल और फेमस डीजे सहित कई हस्तियां शामिल रही। डीजे सुखबीर ने कार्यक्रम के बाद समारोह के दौरान सभी को अपनी धुनों पर नाचने पर मजबूर कर दिया, जिससे इस कार्यक्रम का आनंद बढ़ गया। इस दो दिवसीय असाधारण कार्यक्रम में 9 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और सभी के परिणाम उल्लेखनीय थे।

‘रिसर्च पेपर’ कैटोगरी में जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के सिमरिन बहरे ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। ‘बुक राइटिंग’ प्रतियोगिता में शिक्षांतर सीनियर सेकेंडरी, गुड़गांव की प्रिशा सिंह प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में उभरीं। ‘डिबेटिंग’ कैटोगरी में पाथवेज वर्ल्ड स्कूल के सिद्धार्थ मानकतला ने जूनियर वर्ग में बढ़िया प्रदर्शन किया, जबकि हेरिटेज इंटरनेशनल एक्सपेरिएंशियल स्कूल के शिवांश गुप्ता ने सीनियर कैटोगरी में कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों को 1,00,000 रुपये की टीबीएल स्पॉन्सरशिप से सम्मानित किया गया।

बाल भारती स्कूल की अहाना गोयल ‘स्क्रैबल’ प्रतियोगिता में चैंपियन रहीं और ‘डांस’ केटेगरी में केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल का ग्रुप और केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की अंशिका गुप्ता अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे। इसके अलावा, एमिटी इंटरनेशनल, साकेत ने ‘बी-प्लान’ कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इन्हें 1,00,000 का पुरस्कार और टीम के सदस्यों को 3,00,000 रुपये की टीबीएल स्पॉन्सरशिप दी गई। टीसीएल एमयूएन (मॉडल यूनाइटेड नेशंस) में बेस्ट मुनेर के रूप में रेयान इंटरनेशनल, नोएडा के रिशांक मेहरोत्रा थे, जिन्हें 1,00,000 टीबीएल स्पॉन्सरशिप और 40,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘चेस’ कम्पटीशन में जूनियर, मिडिल और सीनियर कैटेगरी में असाधारण प्रतिभाएं देखी गईं। सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दिव्यांश, शिव नादर नोएडा के अंगद राज खन्ना और एमिटी इंटरनेशनल के अर्नव धमीजा अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बनकर उभरे।

चैंपियंस लीग 2023 गर्व से अपने सभी हिस्सा लेने वालों को सम्मान करता है, जिनके बिना यह उल्लेखनीय आयोजन संभव नहीं है। प्रोमेथियस स्कूल ने वेन्यू पार्टनर के रूप में काम किया, जबकि डेली हंट मीडिया पार्टनर था और नॉइज़ गैजेट पार्टनर था। इस आयोजन को प्रतियोगिता साझेदारों काबिलकिड्स, क्रिप्टोकरेंसी, थिंक स्टार्टअप, दिल्ली स्क्रैबल एसोसिएशन, आईएसडीएस, एडमिट कार्ड और आउटरीच साझेदारों जैसे लॉडेस्टार करियर गाइडेंस, ट्राइब्स फॉर गुड, यूगामी से भी पर्याप्त समर्थन मिला। 

द बिग लीग के बारे में- द बिग लीग भारत के नोएडा में स्थित एक प्रमुख एडटेक प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना 2018 में को-फाउंडर पीयूष भारतीय और रचित अग्रवाल ने की थी, जिसमें प्रियंका भार्गव हेड ऑफ काउंसलिंग थीं। द बिग लीग का मिशन छात्रों को सशक्त बनाना, प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करना, उनके व्यक्तित्व को उभारना और उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए उनमें कौशल क्षमता को बढ़ावा देना है। ब्रांड का दूरदर्शी लक्ष्य दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में एक अग्रणी संसाधन बनना और छात्रों को उच्च शिक्षा में सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। 

  • admin

    Related Posts

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    चुनौतीयौ पर चिंतन विषय पर गोष्ठी सम्पन्न  EROS TIMES: गाजियाबाद,वीरवार 27 फरवरी 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “ऋषि बोध दिवस” के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन…

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    EROS TIMES: 14 फ़रवरी, नोएडा: इस वैलेंटाइन डे पर अपटाउन बाय एडवांट ने कपल्स, दोस्तों और संगीत प्रेमियों को प्यार, म्यूजिक और जश्न से भरी शाम के लिए आमंत्रित किया है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    • By admin
    • February 27, 2025
    • 69 views
    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    • By admin
    • February 14, 2025
    • 98 views
    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 118 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 193 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 175 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 173 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन