नोएडा:EROS TIMES: प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रही है, सभी को तरक्की के समान अवसर दिलाना इसकी प्राथमिकताओं में है
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 17 अप्रैल 2018 को नगला जहानू में एक जनचौपाल में कहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’जब कभी भी साम्प्रदायिक ताकतें समाज में विद्वेष फैलाने के लिए सिर उठाती हैं, उस वक्त समाज के बुजुर्गो की भूमिका अहम हो जाती है। आज सोशल मीडिया के जमाने में नौजवान सचेत रहें तथा अपने इतिहास से सीख लेकर ही, ऐसा कदम आगे बढाये, जिससे इन्हें शर्मसार न होना पडे। गांव में मौजूद बच्चों और नौजवानों को इकटठा कर, बुजुर्गों के साथ बैठकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनसे बेबाक वार्तालाप किया।
गांव नगला जहानू में यमुना विकास प्राधिकरण के माध्यम से बनवायी जा रही 23.85 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों का शुभारम्भ भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव के 80 साल के बुजुर्ग जनाब खुर्शीद अहमद से करवाया।
स्वतंत्रता सेनानी ठा0 लीला सिंह के गांव रन्हेरा में जनचैपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को जाना।
जनपद गौतमबुद्धनगर के रन्हेरा गांव के मध्य में विशाल बरगद के पेड की नीचे स्थित चैपाल पर गांव के लोगों के बीच बैठकर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनके सामने अपनी एक साल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए, उनकी जनसमस्याओं को जाना।
गांव के प्रधान संजीव शर्मा, ठाकुर बलभद्र सिंह, डा0 सुरेश चंद शर्मा ने गांव में कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर गांव में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गनपत सिंह सूबेदार के करकमलों से 10.11 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग का शुभारम्भ भी कराया।
गांव मुरादगढी में तकरीबन 17 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि के अतिरिक्त मुआवजे के चैक किसानों को वितरित किये गये, उससे पूर्व गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा रिंकू भाटी के माध्यम से गांव में निर्मित होने वाले 16.60 लाख रूपये की लागत के कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ भी कराया।