
नौएडा:EROS TIMES: नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा नौएडा विकास प्राधिकरण के परियोजना अभियंता(वर्क सर्कल-4) पी0के0गर्ग ,सहा. परियोजना अभियंता, गया प्रसाद तथा विभिन्न विभागों के अवर अभियंताओं के साथ संयुक्त रूप से डी-247/3, सैक्टर-63,नौएडा में एक बैठक का आयोजन किया गया। एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन मल्हन ने प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया कि मुख्य मार्गो में विशेषकर सैक्टर-62 में वाहनों को सड़क के किनारे पार्क कर दिया जाता है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है । कई जगह सड़के टूटी पड़ी हैं जिसके कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं । मुख्य मार्गो में आटो चालक अपनी मनमर्जी से कहीं पर भी आटो रोक कर सवारियों को बैठाते हैं जिसके कारण यातायात अवरूद्ध होता है।
पी0के0गर्ग ,परियोजना अभियंता जी ने कहा कि सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मुहिम नियमित रूप से चलती रहेगी । साथ ही उन्होनें औद्यौगिक सैक्टरों मे साफ-सफाई करने हेतु अपने अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश दिये , तथा कहा कि प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी उद्यमियों के साथ इसी प्रकार बैठकों का आयोजन किया जाएगा ताकि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जा सके ।
सैक्टर-63 तथा सैक्टर-64 तथा सैक्टर-65 में प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन मल्हन ने उन्हें धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर एनईए वरि0 उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष मौ0 इरशाद के साथ- साथ डा0 दिनेश कपूर, संदीप अग्रवाल, राजीव गोयल, मंयक गुप्ता, तथा कई उद्यमी मौजूद थे ।