Eros Times: नोएडा। जनता शेड्स सेक्टर -9 में आज सीलिंग को लेकर व्यापारियों लगातार दूसरे दिन जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया ओर नोएडा प्राधिकरण की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । आज नोएडा प्राधिकरण के सीलिंग दस्ते को बालाजी सेनेटरी जी-24, को प्राप्त नोटिस के अनुसार आना था इसी को देखते हुए सुबह से ही व्यापारी एकत्रित होने लगे ओर लगभग 500 से ज्यादा व्यापारी एकत्रित हुये। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एनसीआर द्वारा जनता शेड्स को समर्थन देते हुए एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सेक्टर-9 की नही है अपितु पूरे नोएडा की है उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को सीलिंग नही करने आग्रह किया साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी व्यापारियों को अपने हक के लिये हर स्तर पर साथ रहने की जरूरत है चाहे वह जनप्रतिनिधि हों , नोएडा विकास प्राधिकरण एवं अन्य प्रसाशनिक अधिकारी हों उन्हें अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए। इसी कड़ी में व्यापारियों द्वारा मानव सृंखला बनाकर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जनता शेड्स के महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा कि हम सीलिंग का विरोध करते हैं किसी भी सूरत में सीलिंग नही होने देंगे प्राधिकरण की कार्यवाही एकतरफा है वह व्यापारियों को अपनी दमनकारी नीतियों से कुचलना चाहता है विगत 25 वर्षों से लगातार सेक्टर 9 को कॉमर्शियल घोषित करने की मांग व्यापारियों द्वारा की जा रही है जिसका प्राधिकरण द्वारा कोई हल नही निकाला है। खबर लिखे जाने तक नोएडा विकास प्राधिकरण का दस्ता ओर व्यापारी दोनों ही सेक्टर 9 में डेरा डाले हुए हैं व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर जी -24 के समक्ष अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठने का आह्वान किया है। उनका कहना है जब तक सेक्टर 9 की समस्या का समाधान नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन प्रातः 9 बजे से प्रतिदिन समस्या के समाधान ना होने तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर सुनील गुप्ता, धर्मपाल गोयल, रविश दीक्षित, वेदप्रकाश गोयल, जय प्रकाश गर्ग, मुन्ना गर्ग, सुनील अग्रवाल, राधा किशन गर्ग, विनय गुलाटी, अनुराग सूद, गौरव गोयल, मनोज कौशिक, पवन खुराना, चन्द्रप्रकाश गौड़, महासचिव सुधीर पोरवाल, मुकेश गर्ग,हाजी सलाउद्दीन, शहरोज सैफी , यूनिस सैफी ,फिरोज सैफी ,बाबूदीन सैफी, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र शर्मा, अमित कथूरिया, अशोक गुप्ता , राजीव गोयल, राहुल भाटिया, सुभाष चोपड़ा, हाजी शकील अहमद, सहित सेकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।