
Eros Times: थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा पारस टियरा सोसाइटी में युवती से छेडछाड व मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।आज दिनांक 01.11.23 को थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा, दिनांक 30.10.23 को पंजीकृत मु0अ0सं0 154/23 धारा 147/149/352/354/452/506/ 323/504 भादवि के अंतर्गत वादिया के घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौच एवं छेडछाड करने वाले मुख्य आरोपी तनवीर अहमद पुत्र राजू सरकार नि0 फ्लैट नं0 1ए पाकेट ए-3 एवरेस्ट अपार्टमेन्ट कालका जी एक्टेन्शन थाना गोविन्दपुरी!, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है | तथा घटना में शामिल अन्य 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है।
वादिया एवं मुख्य आरोपी एक ही कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। दिनांक 29.10.2023 को वादिया के घर एक कार्यक्रम में आरोपी पंहुचा था जहां इनकी किसी बात पर बहस हो गयी जिसको लेकर अगले दिन आरोपी तनवीर अपने दोस्तो के साथ सोसाइटी में वादिया के घर पर पंहुचा जहां पर उक्त घटना कारित हुयी।