जवानों को घटिया खाना देने का वीडियो वायरल सच होने के बाद सुर्खियों में आए जवान ‘तेज बहादुर यादव’ की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हो रही हैं।
राजौरी। जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीमा पर बीएसएफ तैनात (सीमा सुरक्षा बल) जवानों को घटिया खाना देने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए जवान तेज बहादुर यादव की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हो रही हैं। जांच से परेशान यादव बीएसएफ मुख्यालय के राजौरी में अनशन पर बैठ गए हैं। कुछ समय पहले जवान की ओर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए दी अर्जी को बीएसएफ ने यह कहकर रद कर दिया था कि अभी जांच चल रही है। जवान तेज बहादुर ने करीब एक माह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने यह सरकार को बताया था कि उन्होंने यह सरकार को बताया था कि किस तरह का खाना दिया जाता है।
अब यह मामला केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक भी जा पहुंचा था। जैसे ये मामला सामने आया उसके बाद जांच भी शुरू हुई। जांच के लिए बीएसएफ के जवान को राजौरी मुख्यालय में लाया गया। मुख्यालय के अंदर शनिवार से ही तेज बहादुर ने खाना-पीना छोड़ दिया और वे अनसन पे जा बैठे। तेज बहादुर ने यह भी कहा कि उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। और तो और उनके साथ व्यवहार भी सही नहीं हो रहा है।
जवानों के खाने की क्वालिटी पर अपलोड किया था ये विडियो हुआ था वायरल।